होमSEOKeyword क्या है? व Keyword Research कैसे करें?

Keyword क्या है? व Keyword Research कैसे करें?

यदि आप ब्लॉग्गिंग करते हैं तो आपके मन में एक सवाल जरुर आया होगा की ‘Keyword क्या है? या Keyword Research कैसे करें?’. यही सवाल का जवाब जानने के ख्याल से यहाँ तक आयें हैं तो मैं आपको बता दूँ की आप बिलकुल सही जगह पर आयें हैं.

मैं आपको यकीन दिलाना चाहता हूँ की आप इस पेज को अंत तक पड़ने से आपके सवाल का बिलकुल सही जवाब के साथ – साथ आप Keyword Research भी करना सिख जायेंगें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह वेबसाइट DesiHindiMe.In बिलकुल सरल हिंदी भाषा में, अपने विजिटर को किसी भी चीज के बारे में बारीक़ यानि की जीरो से समझाती है. आप लोग इसी तरह इस वेबसाइट पर बने रहें और प्रीमियम कंटेंट का बिलकुल फ्री में आनंद लें.

कीवर्ड रिसर्च करने से पहले, हमें यह समझाना जरुरी है की कीवर्ड क्या है? कीवर्ड को अच्छे से समझने से ब्लॉग्गिंग करना आसान हो जाते है तो चलिए अब जीरो से समझते हैं. यदि आप ब्लॉग्गिंग लाइफ में सफल होना चाहते हैं तो इस पेज को अंत तक जरुर पड़ें.

Keyword क्या है? कीवर्ड का मतलब क्या होता है? (What is Keyword in Hindi)

Keyword क्या है? (What is Keyword in Hindi)
Keyword क्या है? (What is Keyword in Hindi)

जब आप Google पर कोई क्वेरी या कोई चीज लिख कर सर्च कर उस चीज के बारे में जानतें हैं तो वह क्वेरी या कोई चीज जो (आपने लिखकर सर्च किया)  उसे ही ब्लॉग्गिंग की भाषा में Keyword  कहते हैं.

जैसे की –

यही क्वेरी या कोई चीज जो आप किसी भी सर्च इंजन (YouTube, Google, Bing, Quora आदि) पर लिख कर सर्च करतें हैं इसे ही Keyword कहतें हैं.

मुझे पूर्ण विश्वास है की अब आप ‘Keyword क्या है?’ को अच्छे से समझ गए होंगें तो अब चलिए Keyword Research के बारे में जानते हैं की Keyword Research क्या है?, Keyword Research कैसे करते हैं? और Keyword Research कैसे कम करता है?.

Keyword कितने प्रकार के होते हैं? (Type of keyword)

आपने भी Google पर कुछ न कुछ डेली सर्च जरुर ही करते हैं तो आपके ख्याल से कीवर्ड कितने प्रकार के होते हैं आप हमें निचे कमेंट्स में जरुर बताएं. Keyword चार प्रकार के होतें हैं

  • Informational Keyword
  • Downloadable Keyword
  • Product Keyword
  • Tools Keyword

1. Informational Keyword

जब हम google पर किसी चीज के बारे में जानने या समझने के लिये कुछ सर्च करते हैं तो ऐसे कीवर्ड Informational Keyword कहलाते हैं जैसे की –

  • keyword क्या है?
  • भारत का प्रधान मंत्री कौन है?
  • ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये?
  • गाँव के लिये बिज़नस

2. Downloadable Keyword

जब हम Goggle पर किसी चीज को Download करने के ख्याल से कुछ सर्च करते हैं तो ऐसे कीवर्ड Downloadable Keyword कहलाते हैं जैसे की –

  • WhatsApp download
  • Facebook download
  • Black Wallpaper download
  • New bollywood movies download

3. Product Keyword:

जब हम Goggle पर कोई प्रोडक्ट खरीदने के ख्याल से कुछ सर्च करते हैं तो ऐसे कीवर्ड Productable Keyword कहलाते हैं जैसे की –

  • Best gaming laptop
  • New 5G mobile phone
  • Infinix GT 10 Pro
  • Smart Watch

4. Tools Keyword

जब हम Goggle पर कोई टूल्स खोज कर कुछ ऑनलाइन काम करते/करना चाहते हैं तो ऐसे कीवर्ड Tools Keyword कहलाते हैं जैसे की –

Keyword Research क्या है? (What is keyword research?)

जब हम कोई विडियो या आर्टिकल लिखतें हैं तो हमें एक टॉपिक की जरुरत होती है इसी टॉपिक को खोजना को Keyword Research कहते हैं. इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन भी खोज सकतें हैं.

ज्यादातर लोग Keyword Research ऑनलाइन ही करते हैं जिससे उसे कीवर्ड के बारे में सटीक जानकारी मिल जाती है जिससे विडियो या आर्टिकल बनाकर सर्च इंजन में जल्दी रैंक कर जाते हैं.

Keyword Research करने के कई तरीके है पर अगर आप अपना कंटेंट सर्च इंजन में जल्दी रैंक करवाना चाहते हैं तो आप Google पर उपलब्ध कई Keyword Research का प्रयोग कर सकतें हैं.

अभी मार्किट में निम्नलिखित कीवर्ड रिसर्च टूल चल रहें है इनमें से कुछ फ्री और कुछ पेड टूल्स है –

फ्री में Keyword Research कैसे करें?

आजकल बहुत लोगों का यही सवाल होता है कि फ्री में Keyword Research कैसे करें? हम आपको बता दे की आप बिलकुल फ्री में भी कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं. फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल्स का आप उपयोग कर आप अच्छा खाशा ट्रफिक ले सकते हैं.

लेकिन फ्री में आप किसी कीवर्ड के बारे में पूरी जानकारी नहीं ले पाएंगे परन्तु आप फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल्स से आपको Keyword Search Volume और KD (Keyword Difficulty) का पता चल ही जाता है जिससे आपको आप यह जान जाते हैं किस कीवर्ड पर काम करना चाहिए और किस कीवर्ड पर नहीं.

अगर आप नए हैं तो आप निम्नलिखित Free Keyword Research Tools का प्रयोग कर अपने ऑनलाइन सर्विस को आगे बढायें. हमने आपके लिए पॉपुलर Free Keyword Research Tools लिस्ट निचे दिए हैं.

इनमे से Ahrefs Keyword Explorer, Google Keyword Explorer और Google Trend बिलकुल फ्री है जिसेमें आप जितनी बार कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं कोई लिमिट नहीं है और यह तीनों कीवर्ड टूल्स सबसे पॉपुलर फ्री टूल्स भी है.

Free और Paid Keyword Research टूल्स में क्या अंतर हैं?

फ्री और Paid Keyword Research टूल्स में अंतर तो होते ही है. Paid Keyword Research Tools के अन्दर आपको किसी भी क्वेरी या कीवर्ड से सम्नाधित सभी डाटा देखने को मिल जाते है जैसे की यह कीवर्ड (जो आप सर्च करेंगे) पूरे विश्व में कहाँ कहाँ ज्यादा सर्च किये जाते है और कितना इस कीवर्ड पर कितना Competition है.

कितने Backlink बनाने होंगे Top में रैंक करने के लिये ऐसे ही बहुत सारे जानकारी आपको Paid Keyword Research में आसानी से देखने को मिल जाते हैं परन्तु वहीं फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल्स में ज्यदा कुछ देखने को नहीं मिलते बस यहाँ आप Keyword Search Volume और KD (Keyword Difficulty) ही देखने को मिलते हैं.

Keyword Research कैसे कम करता है?

जब आप कंटेंट तैयार करना चाहते हैं तब आपको एक किसी टॉपिक की आवश्यकता होती है मान के चलिए हमें एक कंटेंट “keyword research” पर लिखना है परन्पतु हमें यह नहीं बता है इस टॉपिक पर कंटेंट लिखने पर सर्च इंजन में नंबर 1 रैंक होगा की नहीं.

यही बता करने के लिये कीवर्ड रिसर्च करते हैं हम किसी भी Keyword Research टूल्स पर जाते है जैसे की निचे दिखाया गया है. हम Ahrefs Keyword Explorer पर हैं.

अब हम यहाँ “Enter Keyword” में अपना कीवर्ड डालेंगे और कंट्री/देश चुने इसके बाद “Find Keywords” पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा जैसा की निचे दिखाया गया है.

अब आप यहाँ देख सकते हैं की किस कीवर्ड पर काम करना है जिसमें जल्दी रैंक हो जाएँ यहाँ आपको Keyword Search Volume और KD (Keyword Difficulty)/Competition देखने को मिल जातें हैं.

जिस कीवर्ड में KD 30 या 30 से कम है उस कीवर्ड पर आप आसानी से Top 10 में अपने कंटेंट को रैंक करवा सकेंगें यही खासियत है कीवर्ड रिसर्च टूल्स का. अब आप उपर बताये गए तरीके से फ्री में कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं.

आपके कुछ सवाल व हमारा जवाब (FAQ)

कीवर्ड का मतलब क्या होता है?

कीवर्ड का मतलब होता है क्वेरी यानि की जब हम Google से कुछ पूछते हैं तो हमारा सवाल एक क्वेरी और क्वेरी ही कीवर्ड है.

कीवर्ड कितने प्रकार के होते हैं?

Keyword चार प्रकार के होतें हैं – Informational Keyword, Downloadable Keyword, Product Keyword और Tools Keyword

कीवर्ड का क्या महत्व है?

कीवर्ड सर्च इंजन के लिये बहुत महत्व इसलिए वेब पेज के लिये भी कीवर्ड का बहुत महत्व है क्योइंकी किसी भी वेब पेज को सर्च इंजन कीवर्ड के माध्यम से ही रैंक/यूजर तक पहुच पता है.

कीवर्ड कैसे काम करते हैं?

किसी भी वेब पेज के लिये कीवर्ड का रोल महत्वपूर्ण होता है. जब हम Google पर कोई क्वेरी सर्च करते हैं तो यह सर्च इंजन आपके लिये सबसे बड़ियाँ कंटेंट आपको दिखाती है यह सब कीवर्ड के कारण ही हो पता है. सर्च इंजन आपके लिये वहि पेज दिखता है जिसमे जिसमें आपके सर्च किये गए क्वेरी से स्म्नाधित Quality कंटेंट होते हैं.

यूट्यूब में कीवर्ड क्या होता है?

यूट्यूब में कीवर्ड एक क्वेरी है जब आप यूट्यूब पर कोई चीज/क्वेरी लिखकर सर्च करते हैं तो आपके सामने उसी चीज/क्वेरी से सम्नाधित आपको विडियो दिखता है यह सब कीवर्ड के कारण ही हो पता है

अंतिम शब्द (Conclusion)

हमने इस आर्टिकल में Keyword क्या है? व Keyword Research कैसे करें? से सम्नाधित सभी सटीक जानकारी देने की कोशिश किया है यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट में जरुर पूछे. हमें आशा है अब आप Keyword क्या है?Keyword Research कैसे करें? के बारे में अच्छे से जान चुके होंगें

जानकारी बढ़ाएं

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

आपके लिए महत्वपूर्ण

बहुत ही बढ़िया तरीका से आपने Keyword के बारे में समझाया है आपने, आपका हरेक कंटेंट एक प्रीमियम कंटेंट होता है. धन्यवाद Desi Hindime टीम ! Keyword क्या है? व Keyword Research कैसे करें?