होमBloggingBlogging Meaning In Hindi - Blogging क्या है?

Blogging Meaning In Hindi – Blogging क्या है?

Blogging meaning in Hindi – किसी चीज के बारे में लिखकर विस्तार से समझाना

यदि आप भी “Blogging Meaning In Hindi”, “Blogging क्या है?” जैसे टॉपिक गूगल पर सर्च करते हैं और अभी तक आपको Blogging के बारे भी पूरी जानकारी या Blogging को नहीं समझ पायें हैं तो आप यहाँ सिर्फ हमें 5 मिनट दें. 

यहाँ मैं आपको Blogging के बारे में जीरो से लेकर एडवांस तक बताने का कोशिश करूँगा बस आप हमें कुछ समय दें. यदि आपको यह महत्वपूर्ण लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Blogging क्या है?

Blogging का वास्तव में अर्थ होता है किसी चीज के बारे में लिखकर समझाना, जैसे की आपने कभी न कभी किसी चीज पे निबंध तो जरुर ही लिखे होंगे. जिस प्रकार आप किसी चीज पर निबंध लिखकर, उस चीज के बारे में अछे तरीके से समझाते हैं इसी प्रिक्रिया को ही ब्लॉग्गिंग कहते हैं.

जब आप ‘Blogging Meaning In Hindi’ लिखकर आये हैं ओर इस आर्टिकल को पड़ रहें है यही ब्लॉग्गिंग का संक्ष्पित उधारण है. बस अंतर यही है की यह ऑनलाइन किसी ब्लॉग पर लिखना परता है. अब ब्लॉग्गिंग क्या है यह तो समझ ही गए होंगे चलिए अब अगले टॉपिक पर बात करतें हैं.

Blogging कैसे करते हैं?

ब्लॉग्गिंग करने के लिए एक होस्टिंग व ब्लॉग का नाम होना चाहिए जहाँ आप अपने सभी ऑनलाइन किये हुए कम को सेव रख पाए. अब आप अपने ब्लॉग पर किसी चीज पर ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं. अब आपके मन में एक सवाल होगा की यह सब क्या है ओर यह सब कैसे होगा.

मैं आपको बता दूँ की आप बस एस आर्टिकल को अंत तक जरुर पड़ें आपको सब समझ में आ जायेगा. मैं आपको बता दूँ की ब्लॉग्गिंग दो तरीके से होते हैं एक होता है पैसे लगा कर ओर एक होता है बिना पैसे लगाकर.

अब आपको पहले यह चुनना है की आप को किस तरह से ब्लॉग्गिंग करना है. मैं आपको बता दूँ की पैसे लगाकर ब्लॉग्गिंग करने तुरंत आपको रिजल्ट दिखने लगते हैं वहीं बिना पैसे लगाये भी कर सकते हैं पर रिजल्ट दिखने में कुछ समय लग सकते हैं.

Blogging करने के लिए क्या क्या होना चाहिए?

अब आपके मन में एक ही सवाल होगा ही ब्लॉग्गिंग करते कैसे हैं. ब्लॉग्गिंग आप आसानी से कर सकते हैं बस ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपके पास कुछ चीजे होना अवश्यक है जैसे की –

  • एक मोबाइल या लैपटॉप 
  • इन्टरनेट
  • एक टॉपिक

पैसे लगाकर ब्लॉग्गिंग कैसे करें?

सबसे पहले आपको एक Hosting खरीदना होगा. अभी भारत में सबसे बड़ियाँ Hostinger है जो सस्ते में मिल जाता है ओर बहुत फ़ास्ट है. होस्टिंग पर ब्लॉग्गिंग करने का बहुत सरे फायेदे हैं जो आप फ्री वाले में नहीं कर सकते वो आप यहाँ आसानी से कर सकते हैं वो भी सिंपल एक क्लिक में.

यहाँ आप WordPress का उपयोग कर अछे से आचे वेबसाइट बना सकते हैं ओर खास बात आपको यहाँ बहुत ऐसे प्लगिन मिलेंगे जिसे उपयोग कर घंटों का काम मिनटों में कर सकते हैं.

बिलकुल फ्री Blogging कैसे करते हैं?

यदि आप बिना पैसे लगाये ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं तो आप यह भी कर सकते हैं. आप इस कम को Blogger पर कर सकते हैं यहाँ आपको एक भी रुपए लगाने की आवस्यकता नहीं होती है. Blogger पर आप बिलकुल फ्री में ब्लॉग्गिंग जरनी शुरू कर सकते हैं.

Blogging से पैसा कैसे कमाते हैं?

जब आप एक ब्लॉग बना लेते हैं तो बात आती हैं इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं. ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे उपाय है लेकिन मैं जो आपको यहां बताऊंगा वो सबका जर होगा. वैसे तो ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का तिन ही तरीके हैं.

  • Affiliate Marketing
  • Advertising
  • Guest Post

आप इन्हीं तीन तरीकों से रियल में ब्लॉग्गिंग से पैसा कमा सकतें हैं. या फिर ब्लॉग बेच कर भी पैसे कम सकते हैं. अब आप किस तरीके से पैसा कमाना चाहते हैं यह अब आप चुनें.

FAQ (आपके कुछ सवाल जवाब के साथ)

ब्लॉग के 3 प्रकार कौन से हैं?

Types of Blog – ब्लॉग के प्रकार
Personal Blog (निजी ब्लॉग)
Affiliate Blog (एफिलिएट ब्लॉग)
Niche Blog (विषय ब्लॉग)
Multi Niche Blog (कई विषयों पर बना ब्लॉग)
Media Blog (मीडिया ब्लॉग)
Group Blog (समूह ब्लॉग)
Micro Niche Blog (माइक्रो ब्लॉग)
Corporate Blog (कॉर्पोरेट ब्लॉग)

क्या ब्लॉगिंग एक अच्छा करियर है?

हाँ ब्लॉग्गिंग एक अच्छा करियर, आप ब्लॉग्गिंग में जितना चाहे उतना पैसा कमा सकतें हैं.

क्या शुरुआती ब्लॉगर पैसा कमाते हैं?

हाँ कमाता है लेकिन उतना नहीं कमाता हैं जितना की एक मास्टर ब्लॉगर कमाता हैं.

भारत में एक ब्लॉगर कितना कमाता है?

भारत के कुछ ब्लॉगर $5,000 से $10,000 प्रति माह तक कमा रहे हैं।

क्या ब्लॉगिंग यूट्यूब से बेहतर है?

हाँ लेकिन अभी दोनों बराबर हैं कुछ मामले यूट्यूब बेहतर तो कुछ के मामले में ब्लॉगिंग.

निष्कर्ष

यहां आपने “Blogging Meaning In Hindi”, “Blogging क्या है?” इसके बारे में जाना , मुझे उम्मीद है की अब आपके मन के सभी सवाल का जवाब मिल गया होगा यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में जरुर पूछे. धन्यवाद!

जानकारी बढ़ाएं

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

आपके लिए महत्वपूर्ण