होमYouTubeYouTube Short चैनल कैसे बनाये? (आसन तरीका)

YouTube Short चैनल कैसे बनाये? (आसन तरीका)

आज 2024 में हरेक YouTube यूजर के मन में एक सवाल आता है की YouTube Short चैनल कैसे बनाये? यदि आप इसी सवाल को ध्यान में रखकर इस आर्टिकल तक पहुचें हैं तो बस आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पड़े.

इस आर्टिकल को अंत तक पड़ने से आपके सभी सवाल का जवाब मिल जायेंगें और YouTube Short चैनल बनाने के साथ ही साथ YouTube Short चैनल से पैसे कमाने के बारे में भी अच्छे से सिख जायेगें.

हम आपको बता दें की DesiHindiMe.In एक हिंदी ब्लॉग वेबसाइट है जो अपने विजिटर को बिलकुल सरल हिंदी भाषा में जानकारी देने का काम करती है. हमारे DesiHindiMe के टीम का यही कोशिश रहता है की आप तक सही जानकारी पहुचे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

YouTube Short चैनल क्या है?

YouTube द्वारा लाया गया एक ऐसे फ्यूचर जिसमें 9:16 के विडियो फोर्मेट में आप 60 सेकेंड तक का एक शोर्ट विडियो अपलोड करते हैं हलाकि यह फीचर पहले TikTok प्रोवाइड करते थे.

TikTok के इस शोर्ट विडियो फीचर को देखते हुए YouTube ने भी हाल हि में YouTube पर भी शोर्ट विडियो फीचर ऐड किया है यदि आप एक पुराने YouTuber हैं तो आपके YouTube चैनल पर YouTube द्वारा शोर्ट विडियो फीचर ऐड कर दिया गया होगा.

यदि आप YouTube पर नए हैं या एक YouTuber बनना चाहते हैं तो आपको एक YouTube पर चैनल बनाने की आवश्कता है तो चलिए जानते हैं की आखिर YouTube पर एक चैनल कैसे बनाया जाता है.

YouTube पर Short चैनल कैसे बनाये?

YouTube पर Short चैनल कैसे बनाये?
YouTube पर Short चैनल कैसे बनाये?

YouTube पर Short चैनल बनाना बहुत हि आसन है मैं आपको बता दूँ की आप यदि YouTube पर एक चैनल बनाते हैं तो आप इस चैनल में शोर्ट विडियो और Long विडियो भी डाल सकते हैं.

  • YouTube पर चैनल बनाना के लिये निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें-
  • YouTube पर लॉग इन करें. अपने Google खाते का उपयोग करके YouTube पर लॉग इन करें.
  • अब YouTube होमपेज के ऊपरी दाएं कोने में अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें और “Create a Channel” ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब यहाँ अपने शोर्ट चैनल का नाम दें और एक यूजर आईडीई दें और Create Channel पर क्लिक करें.
  • अब आपका शोर्ट चैनल YouTube चैनल बन कर तैयार है.

वीडियो अपलोड कैसे करें?

  • “Create” बटन पर क्लिक करें (कैमरा आइकन) और “Upload video” को चुनें।
  • वीडियो अपलोड पेज पर जाएं और अपनी वीडियो फाइल चुनें। ध्यान दें कि Shorts वीडियो 60 सेकंड या उससे कम की होनी चाहिए और वर्टिकल फॉर्मेट (9:16) में होनी चाहिए।
  • अपने वीडियो के शीर्षक या विवरण में #Shorts जोड़ें ताकि YouTube आपके वीडियो को Shorts के रूप में पहचान सके।
  • वीडियो के विवरण, थंबनेल, और अन्य विवरण भरें।
  • अब “वीडियो अपलोड करें” पर क्लिक करें
  • अपलोड प्रक्रिया पूरी होने के बाद, “Publish” बटन पर क्लिक करें।

आप अपने चैनल पर एक विशेष Shorts प्लेलिस्ट बना सकते हैं ताकि आपके सभी Shorts वीडियो एक जगह पर व्यवस्थित रहें। इसके लिए अपने चैनल पर जाएं, “Customize Channel” पर क्लिक करें, और एक नई प्लेलिस्ट बनाएं जिसमें आप अपने Shorts वीडियो जोड़ सकते हैं।

YouTube Studio में वीडियो की परफॉर्मेंस ट्रैक करें

अपने वीडियो की परफॉर्मेंस को ट्रैक करने के लिए YouTube Studio (मोबाइल एप) का उपयोग करें. यहाँ आप वीडियो के व्यूज, एंगेजमेंट और अन्य मेट्रिक्स देख सकते हैं.

समय-समय पर कंटेंट पोस्ट करें:

नियमित रूप से नए Shorts वीडियो पोस्ट करें ताकि आपके दर्शकों की रुचि बनी रहे और आपके चैनल की ग्रोथ हो सके। इन चरणों का पालन करके, आप एक सफल YouTube Shorts चैनल बना सकते हैं। अगर आपके पास और कोई सवाल है या किसी विशेष चरण के बारे में अधिक जानकारी चाहिए, तो कृपया निचे Comments बताएं!

YouTube Short चैनल से पैसा कब और कैसे कमाया जाता है?

YouTube Short चैनल से पैसे कमाने के बहुत सारे उपाय हैं लेकिन उससे पहले आपके चैनल पर सब्सक्राइबर और बहुत सारे विजिटर आना चाहिए. अगर आपके YouTube Short चैनल पर एक हजार सब्सक्राइबर और नियमित रूप से विजिटर आने लगे तो आप निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमाया सकते हैं:

1.YouTube Monetization

जब आपके YouTube चैनल पर 365 days में 500 सब्सक्राइबर और 3,000 घंटा का वाच टाइम या last 90 days में आपके short विडियो पर 3M Views आ जाते हैं तो आप Memberships, Supers और Shopping से पैसे कमा सकते हैं.

जब आपके YouTube चैनल पर 365 days में 1000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटा का वाच टाइम या last 90 days में आपके short विडियो पर 10M Views आ जाते हैं तो आप अपने विडियो पर Ads लगा कर पैसा कमा सकते हैं जैसे की Page Ads और Feed Ads से

2.Affiliate Marketing

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिये, आपके youtube चैनल पर अगर जीरो सब्सक्राइबर भी है और यदि आपके विडियो पर अच्छा खासा Views आ रहें है तो आप Affiliate Marketing का इस्तेमाल कर पैसा कमा सकते हैं.

फिल्प्कार्ट के Affiliate Marketing को ज्वाइन कर YouTube से ऐसे कमाये पैसा

3.Paid Promotion

जब आपके चैनल पर अच्छा खासा Views आने लगें गे तब कुछ कम्पनी अपने प्रोडक्ट को आपके चैनल पर दिखने या प्रचार करवाने के आपको पैसे देंगें. मैं आप से बस यही कहूँगा की बस आप अपने YouTube चैनल पॉपुलर बनने पर ध्यान दें बाकि पैसा तो आपके पास खुद चलकर आने लगेंगे.

YouTube Short विडियो वायरल करने के कुछ तरीके

YouTube Short विडियो वायरल करने के लिये आपको ट्रेंडिंग चीजों पर ज्यदा फोकस कर विडियो बनाने की आवस्यकता है जब ट्रेंडिंग चीजों पर विडियो बनायेगे तो आपका विडियो जल्दी YouTube में रेंक होने का चांस बनेगा.

इसके आलावा ऐसे विडियो बनाये जिसे एक बर यूजर देखने के बाद उसे अंत तक जरुर देखे इससे YouTube आपके विडियो को ज्यादा से ज्यदा लोगों में भेजेगा जिससे आपका विडियो वायरल हो सकता है.

विडियो एडिटिंग भी यदि आप अच्छे से करते हैं तो विजिटर आपके विडियो को बार बार देखना पसंद करेंगें जिससे विजिटर आपके नए विडियो का इंतजार करेंगें जिससे आपका चैनल ग्रो हो जायेगा और आपका चैनल पॉपुलर हो जायेगा जिससे लोग आपके चैनल के विडियो को सर्च करके देखेंगें .

Conclustion (निष्कर्ष)

यहाँ इस आर्टिकल के माध्यम से YouTube Short चैनल बनाये से लेकर चैनल ग्रो करने एंव YouTube Short चैनल से पैसा कमाने तक के बारे में जाना. यदि आपके मन में अभी भी कोई सवाल हो तो आप हमें निचे काम्मेंट्स में पूछ सकतें हैं और आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों से साथ जरुर शेयर करें.

YouTube Short पर कुछ अतरिक्त सवाल

एक View पर कितने रुपए मिलते हैं?

एक View पर वैसे तो कोई रुपया नहीं मिलता है लेकिन यदि आप अपने विडियो में एफिलिएट लिंक रहता है और पहले व्यूअर ही उस लिंक पर क्लिक कर कुछ खरीद लेता है तो आप कुछ पैसे तो कमा ही लेंगें

500 सब्सक्राइब होने पर क्या मिलता है?

500 सब्सक्राइबर होने पर आपके वीडियो पर विज्ञापन नहीं आएंगे ना ही उससे कमाई होगी. लेकिन 500 सब्सक्राइबर्स पूरे करने पर पेड चैट, टिपिंग/सुपर थैंक्स, चैनल मेंबरशिप और शॉपिंग फीचर मिल जाएगा जिससे आप पैसे कमाना शुरू कर देंगें.

1 मिलियन व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

अनुमान के हिसाब से आपको 1 मिलियन व्यूज के लिए $1,000 और $12,000 के बीच मिल सकता है। लेकिन यह सिर्फ एक अनुमान है. यदि आपके वीडियो को बहुत अधिक सहभागिता, जैसे टिप्पणियाँ और शेयर मिलते हैं, तो आप अधिक कमा सकते हैं.

1 लाख व्यूज का कितना पैसा मिलता है?

अगर आप के विडियो पर 1 लाख व्यूज आते हैं तो आप 1 महीने 30 हजार रूपए आसानी से कमा सकते हैं.

1 मिलियन सब्सक्राइबर कितना कमाते हैं?

1 मिलियन सब्सक्राइबर्स वाला अकेले AdSense से 1 महीने में लगभग $1,000 से $18,000 कमा सकतें हैं. यह इंडियन पैसे के हिसाब से 80 हजार से 10 लाख तक तो आराम से कमा ही सकता है.

भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?

भारत में यूट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई करने वाला यूट्यूब चैनल की बात करें तो वो हैं टेक्निकल गुरु जी.

जानकारी बढ़ाएं

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

आपके लिए महत्वपूर्ण