होमYouTubeYouTube Short Video से पैसा कैसे कमाते हैं? (पूरी जानकारी)

YouTube Short Video से पैसा कैसे कमाते हैं? (पूरी जानकारी)

YouTube आजकल कितना पॉपुलर है, यह सब जनता है. यूट्यूब से करोरों लोग जानकारी, नॉलेज, मनोरंजन लेते हैं और बहुत सारे लोग यूट्यूब पर अपना टाइम बर्बाद करते हैं. बहुत सारे लोग तो यूट्यूब से लाखों रुपया महीने के कमाते हैं.

आज के इस आर्टिकल में YouTube Short Video बनाकर पैसा कैसे कमाए के बारे में जानेगें. यदि आप लोग भी यूट्यूब पर टाइम बर्बाद कर रहें हैं तो इस पेज को पढ़ने के बाद, आप यूट्यूब को पैसे कमाने का अच्छा स्रोत बना लेंगें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हम आपको बता दें की DesiHindiMe.In एक हिंदी ब्लॉग वेबसाइट है जो अपने विजिटर को बिलकुल सरल हिंदी भाषा में जानकारी देने का काम करती है. हमारे DesiHindiMe के टीम का यही कोशिश रहता है की आप तक सही जानकारी पहुचे.

यूट्यूब short video बनाकर पैसा कमाने के लिए, आपके पास एक यूट्यूब चैनल होना चाहिए और कैमरा या मोबाइल इसके आलावा आपको थोड़ा video एडिटिंग करना भी आना चाहिए. यदि आपको नहीं पता ही यह सब कैसे होगा तो इस पेज को अंत पड़ें.

यूट्यूब से पैसा कामना बहुत ही आसान है बस आपके पास एक यूट्यूब चैनल होना चाहिए. तो चलिए सबसे पहले यह जानते हैं की यूट्यूब चैनल कैसे बनाये.

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए निचे निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें –

  • सबसे पहले youtube में जाएँ इसके बाद, अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद create channel पर क्लिक करें.
  • अब यहाँ अपने चैनल नाम और चैनल लिंक डालकर आगे बड़ें.
  • इसके बाद आपका चैनल बन जायेगा.
  • अब आप अपने चैनल को अच्छे से एडिट कर लें.
  • इसके बाद आपका चैनल बनकर तैयार हैं विडियो डालने के लिये.

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए बनाने का पूरा तरीका जानें

ध्यान रहें की आप उसी केटेगरी में चैनल बनाये जिस केटेगरी का आप अपने चैनल में वीडियो डालने वाले हैं. जैसे की कॉमेडी, शिक्षा, टेक्नोलॉजी, न्यूज़, पोलटिक्स, मनोरंजन आदि.

यूट्यूब शॉर्ट वीडियो कैसे बनाये?

अक्सर लोग यूट्यूब चैनल बनाने के बाद शॉर्ट वीडियो कैसे बनाये, यही नहीं बता होता है जिसके कारण यूट्यूब में सफल नहीं हो पाते हैं. यूट्यूब शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए आपको निचे निम्नलिखित चीजें होनी चाहिए जैसे की –

अब आपको एक स्क्रिप्ट लिखना है की video को कैसे बनाना है और वीडियो में क्या बोलना है क्या दिखाना है. जैसे मान के चलिए आपका चैनल एजुकेशन से समन्धित है और आपको किसी राजा के बारें में बताना है तो आप पहले लिख के रखेंगे न की क्या क्या बोलना है video में.

जैसे ही वीडियो शूट कर लेते हैं तो किसी वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से वीडियो को अच्छे से एडिट कर ले इसके बाद यूट्यूब पर टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिख कर अपलोड कर दें लिए. अब बारी आती है की यूट्यूब शर्ट वीडियो से पैसा कैसे कमाये जातें हैं.

शार्ट वीडियो से पैसे कमाने के तरीके 

जब आप बहुत सारे शॉर्ट वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डाल देते हैं तब आप पैसे कमाने के हक़दार हो जाते है. शॉर्ट वीडियो से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं लेकिन में उन्ही तरीकों के बारें में बात करूँगा जोकि लोकप्रिय है जैसे की –

YouTube Ads: जब आपके यूट्यूब चैनल पर एक हजार सब्सक्राइब और दस मिलियन व्यूज आ जाते हैं तब आप YouTube Ads के लिए अप्लाई कर, एडवरटाइजिंग से पैसा बना सकतें हैं.

Gift: जब आपका वीडियो बहुत ही लोकप्रिय हो जायेगा तो सब्सक्राइब आपको Gift भेजा करेंगें. यह फीचर 500 सब्सक्राइब और 5 मिलियन व्यूज पर यूट्यूब की तरफ से एनेबल कर दिया जायेगा.

Super Thanks: यह भी यूट्यूब का फीचर है इसमें भी आपके चैनल पर 500 सब्सक्राइब और 5 मिलियन व्यूज आपके शॉट वीडियो पर आ जाये तो आप इस फीचर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस फीचर को ऑन करने पर आपके वीडियो में super thanks फीचर एनेबल हो जायेगा. जिसके बाद आपके सब्सक्राइब आपको कुछ पैसे इस फीचर के माध्यम से आपको भेजते रहेंगें.

Affiliate Marketing: एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल कर यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए कोई भी चीज पूरा करने की जरुरत नहीं है. जब आप कोई शॉर्ट वीडियो बनाते है तो उसमें कुछ प्रोडक्ट की जरुरत परती होंगी. बस आपको video में यह बोल देना है की यदि कोई इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीदना चाहता है तो डिस्क्रिप्शन में लिंक दिया है वहां से आप खरीद सकते हैं. 

Affiliate Marketing क्या है व पैसे कैसे कमाये? [पूरी जानकारी]

जब कोई आपके लिंक ऑनलाइन सामान खरीदता है तो आपको उस सामान कुछ प्रतिशत कमीशन आपको मिल जाया है. यदि आप डेली के 10 प्रोडक्ट ही ऑनलाइन बिक्री करा देते हैं तो दिन के 1000 से 2000 रुपया आसानी से कमा सकते हैं.

Paid Promotion: जब आपके चैनल पर अच्छा खासा व्यूज आने लगता है तो आपको तीसरे आदमी के द्वारा, आपके चैनल के वीडियो में अपने प्रोडक्ट या सॉफ्टवेयर का प्रचार करने के लिए आपको कुछ पैसे देतें हैं. इसके लिए आपसे ईमेल आईडीई के माध्यम से कांटेक्ट करेंगे.

2024 में यूट्यूब चैनल कैसे बनाये व पैसे कैसे कमायें? (आसन तरीका)

Conclusion (निष्कर्ष)

यहाँ हमने यूट्यूब चैनल बनाने से लेकर पैसे कमाने के कई तरीकों के बारे में जाना. यदि आप लगन पूर्वक यूट्यूब पर काम करते हैं तो आपको यूट्यूब में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. यदि अभी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें निचे कमैंट्स सेक्शन में जरुर पूछे, हम आपके सवाल का इंतजार करेंगे.

जानकारी बढ़ाएं

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

आपके लिए महत्वपूर्ण