होमAffiliate MarketingAffiliate Marketing क्या है व पैसे कैसे कमाये?

Affiliate Marketing क्या है व पैसे कैसे कमाये?

Affiliate Marketing क्या है?, Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये?” यह सवाल हर किसी के मन में रहता है लेकिन इसके बारे में नहीं जानने की बजह से Affiliate Marketing से पैसे नहीं कम पाते है. लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको Affiliate Marketing के बारे फुल जानकारी देंगें.

यदि आप Affiliate Marketing को जानने व Affiliate Marketing से पैसे कमाने में रूचि रखतें हैं तो आपके लिये यह पोस्ट खास होने वाला है बस इसे शुरू से अंत तक पड़ें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हम आपको बता दे की DesiHindiMe.In पूरी तरह फ्री ब्लॉग वेबसाइट है यहाँ रोज नए – नए टॉपिक पर, सिंपल हिंदी भाषा में अपने रीडर के लिये पोस्ट किये जाते हैं यदि आपको यह वेबसाइट पसंद आये तो इस वेबसाइट को याद कर लें. चलिए अब टोपिक पर वापस आते हैं.

Affiliate Marketing क्या है?

Affiliate Marketing एक प्रकार की Marketing योजना है जिसमें किसी दुसरे आदमी के माध्यम से उत्पाद या सेवाओं का प्रचार और मार्केटिंग किया जाता है. इसमें एक व्यक्ति या कंपनी (जिसे ‘एफिलिएट‘ कहा जाता है) एक अन्य व्यक्ति या कंपनी (जिसे ‘मार्चेंट‘ कहा जाता है) के उत्पादों या सेवाओं का प्रचार करता है, यदि वह व्यक्ति किसी भी प्रोडक्ट को किसी तीसरे व्यक्ति को बेचवाने में सफल होता है तो उस कम्पनी और आदमी (मार्चेंट) द्वारा Commission (लाभ) दिया जाता है.

Affiliate Marketing में, एफिलिएट (प्रोडक्ट बेचवाने वाले) उत्पादों या सेवाओं को अपने ब्लॉग, वेबसाइट, सोशल मीडिया प्रोफाइल, या अन्य ऑनलाइन संपत्ति के माध्यम से विज्ञापन, संदेश, प्रचार – प्रसार करता है. यदि किसी व्यक्ति या संगठन इस प्रचार के माध्यम से उत्पाद को खरीदता है, तो उस एफिलिएट को उस बिक्री के लिए कमीशन मिलता है। यह Commission (लाभ) 1% से 75% तक होता है, कमीशन निर्फर करता है की आप किस कम्पनी के कौन सा प्रोडक्ट्स बेचवाते हैं.

एफिलिएट मार्केटिंग एक प्रभावी तरीका है उत्पादों या सेवाओं का प्रचार करने और बेचने का, क्योंकि इसमें केवल प्रोडक्ट्स के Marketing पर कमीशन भुगतान किया जाता है, जिससे कम्पनी को केवल वास्तविक बिक्री पर ही खर्च होता है. बाकि प्रचार – प्रसार तो Affiliater कमीशन पाने के चक्कर में अपने YouTube, ब्लॉग, वेबसाइट, सोशल मीडिया प्रोफाइल, या अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जमकर करता है. इसलिए बड़े बड़े कम्पनी Affiliate Marketing सेवा प्रोवाइड कराती है जिसे उस कम्पनी का प्रोडक्ट्स की बिक्री और कम्पनी/कम्पनी का प्रोडक्ट्स का प्रचार फ्री में हो जाता है.

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये?

यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के इच्छुक हैं, तो आपको सबसे पहले एक affiliate marketing programs में शामिल होना होगा. आप चाहें तो किसी भी कम्पनी का एफिलिएट मार्केटिंग कार्यक्रमों को ज्वाइन कर सकतें हैं. यदि आप हमारे बताये हुए affiliate company ज्वाइन करते हैं तो आपको एक ही जगह सभी बड़े बड़े कम्पनी के affiliate marketing programs में शामिल हो जायेंगें. यह affiliate company कम्पनी आपको तुरंत ही approve कर देगी, जिससे आप पहले ही दिन से कमाई करना शुरू कर देंगें.

हम जिस affiliate company के बात कर रहें है वो हैं

  1. EarnKaro – Click Here
  2. CashKaro – Click Here

EarnKaro और CashKaro के Affiliate Programe को ज्वाइन करना बहुत ही आसन है. आप इनके Affiliate Programe को निम्नलिखित तरीके से ज्वाइन कर पायेंगें –

  • यदि आप इसे मोबाइल में इस्तेमाल करना चाहतें हैं सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक से इस EarnKaro या CashKaro Application को डाउनलोड कर लेना है. यदि इसे Laptop, Tablet या PC में Affiliate Programe को ज्वाइन करना है तो आप ऊपर दिए गए लिंक से इसे ओपने कर लेना है.
  • अब आप यहाँ आपको phone or email डालकर Continune बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद एक storg पासवर्ड डालना है और Continune बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आप यहाँ मोबाइल नंबर डालकर Continune बटन पर क्लिक करना है.
  • डाले हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा जिसे यहाँ डालकर Continune बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आप EarnKaro या CashKaro के Affiliate Programe को सफलता पूर्वक ज्वाइन कर लिये.

अब आप यहाँ किसी भी प्रोडक्ट को whatsapp, Facebook,Telegram, Youtube या अन्य तरीके से प्रोमोट कर sell करवाते हैं तो आपको अच्छा खासा Commission (लाभ) आपके वॉलेट में जोड़ दिया जायेगा, वालेट में जुड़े हुए पैसे को आप आसानी अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकतें हैं.

Affiliate Marketing कैसे करें?

Affiliate Marketing ज्वाइन करने के बाद, अब आपके मन में एक सवाल जरुर आता होगा की Affiliate Marketing कैसे करें? ज्यादा से ज्यदा Affiliate Products को बेचकर ज्यादा पैसे कैसे कामये. हमने यहाँ कुछ फ्री तरीके के बारे में निचे बताया है जिसे आप इस्तेमाल कर जरुर करें.

WhatsApp से Affiliate Marketing कैसे करें?

WhatsApp से Affiliate Marketing करने के लिये सबसे पहले आप एक एक WhatsApp ग्रुप या चैनल बना लेंगे जिसे बनाना बहुत ही आसन है जसमें अपने ज्यादा से ज्यादा फ्रेंड्स को ऐड करना हैं. एक बात याद रहे आप अपने ग्रुप या चैनल का नाम ऐसा रखेंगें जोकी फ्रेंड्स को अच्छा लगें जिससे ग्रुप या चैनल Unfollow न करें. जैसे की Loot Offers, Discount Offers, Flipkart Sell Day, Amazon Discount Offers आदि ऐसे की अकर्सित नाम रखेंगें.

अब आप यहाँ EarnKaro से किसी भी प्रोडक्ट को WhatsApp ग्रुप या चैनल में शेयर करेंगें, प्रोडक्ट ऐसा ले की आपके फ्रेंड्स को पसंद आये और खरीद ले. जैसे ही आपके फ्रेंड्स शेयर किये गए प्रोडक्ट लिंक पर क्लिक कर खरीद लेता है तो आपको EarnKaro के वॉलेट में आपका Commission Add कर दिया जायेगा.

एक बात का ध्यान रखें की WhatsApp ग्रुप या चैनल में ज्यदा से ज्यादा आदमी को जोरने का काम करे जिससे ज्यादा प्रोडक्ट बिकेंगें और आप ज्यादा Commission कमा सकेंगें.

FaceBook से Affiliate Marketing कैसे करें?

FaceBook से Affiliate Marketing आसानी से कर सकतें हैं यहाँ भी आप ग्रुप या पेज बना कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को ज्वाइन कर, अपने Affiliate Products लिंक शेयर कर अच्छा – खासा Commission कमा सकतें हैं.

Telegram से Affiliate Marketing कैसे करें?

Telegram से Affiliate Marketing करने के लिये आप ग्रुप या चैनल बनाना परेगा जिसके बाद इस ग्रुप या चैनल में Affiliate Products लिंक शेयर कर अच्छा – खासा Commission कमा सकतें हैं.

YouTube से Affiliate Marketing कैसे करें?

YouTube से Affiliate Marketing करना सबसे अच्छा और आसन हैं, सबसे पहले आप YouTube पर एक YouTube चैनल बना लें. अपने YouTube चैनल को अच्छे से Customize करने के बाद, एक ऐसे विडियो बनाये जिसमें आप किसी प्रोडक्ट के बारें में अच्छे से बताते हैं.

प्रोडक्ट कैसा है, प्रोडक्ट किसे खरीदना चाहिए आदि जैसे टॉपिक पर एक अच्छा विडियो बना कर youtube पर अपलोड करें और डिस्क्रिप्शन में अपने Affiliate Products लिंक डाल दें. विडियो बनाते समय याद रहे की विडियो के बीच में या शुरू में यह बोल दें की यदि आपको यह प्रोडक्ट खरीदना है तो इस प्रोडक्ट का लिंक हमने डिस्क्रिप्शन दे दिया है. आप चाहें तो डिस्क्रिप्शन में दिए हुए लिंक से प्रोडक्ट खरीद सकतें हैं.

यदि आप का विडियो youtube अच्छा व्यू लेकर आ जाता है तो आप सोच भी नहीं सकतें की आप कितना पैसा कमा सकते हैं एक विडियो से. यदि आप इसी तरह से डेली एक विडियो youtube पर डाल ते है 30 दिन में 30 विडियो हो जायेगा. यदि एक भी विडियो पर एक लाख व्यू आ जाता है तो आसानी से एक लाख से पाच लाख घर बैठे Affiliate Marketing से कमा लेंगें.

BLOG या वेबसाइट से Affiliate Marketing कैसे करें?

BLOG या वेबसाइट से Affiliate Marketing के लये आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट होना चाहिए यदि आप नए हैं तो ऊपर बताये गए तरीके को ही आजमायें. फिर भी जान लें ब्लॉग या वेबसाइट से Affiliate Marketing के लिये ब्लॉग या वेबसाइट होना चाहिए.

जब आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट बना लें, तब आप आर्टिकल के माध्यम से किसी भी प्रोडक्ट के उपर एक अच्छा खासा रिव्यु आर्टिकल लिख कर इसमें Affiliate Products लिंक डाल कर पब्लिश कर देंगें. जैसे आपका पोस्ट google या अन्य सर्च कांसूल में रेंक हो जायेगा तो विजिटर आप के वेबसाइट पर आयेंगे. आपके वेबसाइट को विजिट करेनेगें यदि विसिटर को प्रोडक्ट अच्छा लगा तो अप्पके द्वारा दिए Affiliate Products लिंक से प्रोडक्ट खरीदेंगे. जिससे आपको आपका Commission आपको मिल जायेगा

Best Affiliate Marketing in 2024

यदि हम बात करें 2024 के Best Affiliate Marketing के बारें में तो, मैं आपको EarnKaro और CashKaro के बारे में ही बताऊंगा क्योइंकी यहाँ आपको बड़े – बड़े कम्पनी के Affiliate आसानी से मिल जातें हैं इसलिए यह सबसे अच्छा है. मैं आपको बता दूँ की EarnKaro और CashKaro जैसे कम्पनी का funded रतन टाटा जी हैं.

EarnKaro और CashKaro में कमाये हुए पैसे को आप आसानी अपने लोकल बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकतें हैं. इस कम्पनी का बड़े बड़े Youtuber और ब्लॉगर अपने कमाई का स्रोत मानते हैं.

Conclusion (निष्कर्ष)

अब आपके मन से “Affiliate Marketing क्या है?, Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये?” से समन्धित सभी सवाल का जवाब इस आर्टिकल के माध्यम से मिल गया होंगा. हमने यहाँ पूरे बारीक़ से Affiliate Marketing क्या है? को समझाया है और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये? के बारे में भी खाफी अच्छे तरीके से समझाया है. यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमसे निचे कमेंट्स के माध्यम से पूछ सकतें हैं. यदि आपको यह पेज पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें. धन्यवाद! DesiHindiMe.in पर आने के लिये…

FaQ on Affiliate Marketing

ज्यादा से ज्यादा Affiliate प्रोडक्ट्स कैसे सेल करें?

ज्यादा से ज्यादा Affiliate प्रोडक्ट्स कैसे सेल करने के लिये आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों में अपने Affiliate Products लिंक को शेयर करना पड़ेगा. जिसके लिये Youtube, Facebook, whatsapp सबसे अच्छा प्लेटफार्म है.

एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें?

एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत करने के लिये सबसे पहले आप EarnKaro या CashKaro के एफिलिएट मार्केटिंग में ज्वाइन करें और इसके बाद यहाँ से किसी भी प्रोडक्ट को अपने दोस्तों या ऑनलाइन शेयर करे. जैसे ही कोई आपके शेयर किये हुए लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कमीशन मिल जायेगा.

एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा मिलता है?

एफिलिएट मार्केटिंग से एक सामान बेचवाने पर 1% से 75% तक कमीशन मिलता है.

एफिलिएट मार्केटिंग में एक शुरुआत करने वाला कितना कमा सकता है?

एफिलिएट मार्केटिंग में एक शुरुआत करने वाला कितना कमाता है इस बात पर निर्फर करता है की वो कितना प्रोडक्ट sell कर सकता है. यदि कोई शुरू में दिन में 2 प्रोडक्ट भी sell करवा देता है तो वो एक दिन का ₹250 से ₹300 तक आसानी से कमा सकता हैं

एफिलिएट मार्केटिंग फ्री में कैसे करें?

फ्री में एफिलिएट मार्केटिंग के लिये, सबसे पहले EarnKaro या CashKaro के साथ एफिलिएट मार्केटिंग को ज्वाइन करें इसके बाद यहाँ दिये गए प्रोडक्ट को अपने दोस्तों के साथ whatsapp, Facebook या Telegram के माध्यम से शेयर करें. यदि कोई भी आपके द्वारा शेयर किये गए प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कमीशन EarnKaro या CashKaro द्वारा दिया जायेगा. जिसे आप आसानी अपने बैंक अकाउंट में आसानी ट्रांसफर कर सकतें हैं.

जानकारी बढ़ाएं

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

आपके लिए महत्वपूर्ण