Hosting Meaning In Hindi: Hosting क्या है? और कैसे काम करता है?, Hosting कितने प्रकार के होतें हैं व कौन – कौन सा Hosting किस – किस काम के लिए बड़ियाँ होता हैं. सबसे सस्ता होस्टिंग कौन सा है जैसे सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेंगे यदि इन सभी सवालों के बारे में सही जानकारी लेना चाहते हैं तो आप बस आपको इस पोस्ट को अंत तक पड़ना होगा.
यहाँ आप जानेंगे –
DesiHindiMe एक हिंदी ब्लॉग वेबसाइट है यह ब्लॉग आपको किसी भी चीज के बारे में देसी हिंदी भाषा में आर्टिकल के द्वारा सुचना/बताने का काम करती है. यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें जरुर बतावे हमारी टीम आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का कम करेगा.
होस्टिंग क्या है? (What is Hosting?)
होस्टिंग एक ऐसी जगह है जहाँ आपके द्वारा ऑनलाइन काम किये गए सभी फ़ाइलें संग्रहीत कर सुरक्षित रखती हैं जिससे आप या आपके विजिटर ऑनलाइन कहीं भी एक्सेस कर सकता है. जैसे की आपको पता ही होगा की जब आप कोई वेबसाइट बनाते हैं तो आपको एक होस्टिंग की जरुरत होती है.
मैं आपको बता दूँ की जहाँ से आप होस्टिंग को खरीदते हैं वो होस्टिंग कंपनी आपके वेबसाइट के files, images, videos, etc को एक Disk पे store करके रखता है जिससे आप कभी भी अपने वेबसाइट को कही से भी एक्सेस या देख पाते हैं.
जिस कंपनी में आप अपने वेबसाइट को होस्ट करके रखते हैं वो कंपनी 24 घंटा आपके फाइलों को इन्टरनेट से कान्नेक्ट रखता है. अभी इंडिया में बहुत सरे कंपनी यह सेवा प्रदान करती है जैसे की Hostinger, Big Rock,
होस्टिंगर कैसे काम करता है?
होस्टिंग एक तरह का वेब सर्वर है जहाँ डेटा को 24 घंटा Internet से एक्सेस करने के लिये हमेशा तैयार रखता है. यानि की आप जब अपने मोबाइल में फोटो या विडियो को देखतें हैं तो ये फोटो या विडियो कहीं न कहीं आपके मेमोरी में सेव रहता है.
जब आप इसी फोटो या विडियो को कहीं दूर अपने दोस्तों को किसी दुसरे सम्राटफ़ोन या लैपटॉप पर देखने के लिये भेजते हैं. तो भेजने के दौरान यह वेब सर्वर में सेव हो जातें हैं जिसे कोई भी कहीं से देख सकते हैं इसका उदाहरन है WhatsApp, Facebook, Instagram.
इसी तरह से होस्टिंग हमारे फोटो, विडियो, ऑडियो या अन्य डिजिटल कंटेंट को अपने सर्वर पर 24 घंटा के लिये एक्सेस कर रखता है जिसे कोई भी विजिटर कहीं से भी देख या डाउनलोड कर सकता है, इसी सिस्टम को ही Hosting कहते हैं.
Hosting कहाँ से खरीदें? (सबसे सस्ता और सबसे अच्छा)
अब आप होस्टिंग के बारे में अच्छे से जान चुकें हैं और आपके मन में है की मैं भी ब्लॉगर या ऑनलाइन कम्पनी बनाऊ. तो बात अब यह आती है की Hosting कहाँ से ख़रीदे जो की सबसे सस्ता और सबसे अच्छा हो. आज में आपको ऐसे होस्टिंग कम्पनी के बारे में बताऊँगा .
जो की सबसे सस्ता और सबसे अच्छा है जो आपके कंटेंट विसिटर के सामने कुछ ही समय में लोड कर देंगें. मैं आपको बता दूँ की हम खुद ही इस Hosting कम्पनी का होस्टिंग का उपयोग करता हूँ. यदि आप यहाँ दिए हुए लिंक से कोई भी होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको 30% से 70% तक का छुट मिलेगा.
S.no | कम्पनी का नाम | डिस्काउंट | लिंक |
1. | Hostinger (SSD) | 50% – 75% | Check now |
2. | BigRock (SSD) | 45% – 65% | Check now |
3. | BlueHost (SSD) | 35% – 55% | Check now |
4. | Godaddy (SSD) | 30% – 50% | Check now |
5. | Namecheap (SSD) | 30% – 50% | Check now |
6. | HostGator (SSD) | 30% – 50% | Check now |
7. | Cloudways (SSD) | 30% – 50% | Check now |
8. | Interserver | 30% – 50% | Check now |
9. | iThemes | 30% – 50% | Check now |
10. | ResellerClub | 30% – 50% | Check now |
यहाँ दिए हुए सभी होस्टिंग कम्पनी SSD बेस्ड होस्टिंग है जो आपके ऑनलाइन सर्वर को बहुत hi फ़ास्ट बना डेटा है यदि आपको होस्टिंग खरीदना है तो आप उपर दिए गए लिंक से ही होस्टिंग खरीदें ताकि आपको 30% से 75% तक का छुट मिल सके.
होस्टिंग के प्रकार (Type of Hosting)
- शेयर्ड होस्टिंग (Shared Hosting)
- वर्चुअल प्राइवेट सर्वर (VPS Hosting)
- डेडिकेटेड होस्टिंग (Dedicated Hosting)
- क्लाउड होस्टिंग (Cloud Hosting)
- मैनेज होस्टिंग (Managed Hosting)
- रिसेलर होस्टिंग (Reseller Hosting)
- वर्डप्रेस होस्टिंग (WordPress Hosting)
FAQ
होस्टिंगर कैसे काम करता है?
होस्टिंगर हमें सबसे सस्ते में होस्टिंग प्रोवाइड करता है, होस्टिंगर मुख रूप से अच्छा वेबसाइट डेवेलपमेंट के लिये अच्छा चॉइस है.
भारत में सबसे लोकप्रिय वेब होस्टिंग कौन सा है?
होस्टिंग कौन करता है?
होस्टिंग बड़े – बड़े होस्टिंग कम्पनी करता है जो हमारे देता को 24 घंटा ऑनलाइन रखता है जिसके कारन कोई भी विसिटर हमारे साईट को कभी भी अक्सेस कर सकता है.
निष्कर्ष
यदि आपको हमारा “Hosting Meaning In Hindi ( होस्टिंग क्या है? )” ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगा हो या कुछ जानकारियां मिली हो तो हमें बहुत ख़ुशी होगी. इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें ताकि आपका दोस्त भी होस्टिंग के बारे में अच्छे से जान सके.
मैं आपको बता दूँ DesiHindiMe.In एक प्योर हिंदी भाषा में बनाई गई ब्लॉग वेबसाइट है हम यहाँ अपने विजिटर को किसी भी चीज के बारे में सही और सम्पूर्ण ज्ञान देते हैं, यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें निचे कमेंट्स में जरुर पूछे हम आपके सवाल का जवाब जल्द – जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. आप चाहें तो इसे अपने दोस्तों से साथ भी शेयर कर सकते हैं. 🙏 धन्यवाद साईट विजिट करने के लिए🙏