Domain Meaning in Hindi: यदि आप भी इन्टरनेट पर ‘डोमेन क्या है व कहाँ से खरीदें?’ जैसे कीवर्ड खोजते हैं और अभी तक आपको सही जानकारी नहीं मिल पायें हैं तो अब आपको चिंता करने की आवश्कता नहीं है, अब आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं, हम यहाँ आपको अच्छे से सभी टॉपिक समझायेंगे.
यदि आप ऑनलाइन ब्लॉग वेबसाइट बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं ओर इसी दौरान आपको डोमेन को जाना, पर इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाया. मैं आपको बता दूँ की इस आर्टिकल में हमने डोमेन को डिटेल्स में समझाने की कोशिश की है बस आप इसे अंत तक जरुर पड़ें.
इसे भी जानें – ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाये?
यहाँ आप जानेंगे –
डोमेन क्या है? (What is Domain)
वैसे तो डोमेन का मतलब बहुत कुछ होता है लेकिन ब्लॉग्गिंग के फिल्ड में इसका मतलब होता है एक नाम. जैसे की Google.Com , Facebook.Com इत्यादी यह एक डोमेन है. यदि आप ऑनलाइन कोई वेबसाइट बनाना चाहतें हैं तो आपको सबसे पहले एक डोमन नेम की आवश्कता होती हैं, जिसे आपको Domain Provider कम्पनी से खरीदना होता है.
जब आप कोई Internet पर वेबसाइट बनाते हैं तो कोई भी विजिटर आपके डोमेन को गूगल में सर्च कर आपके वेबसाइट तक पहुच पाते हैं. आप वेबसाइट कहीं भी बनायें परन्तु आपके वेबसाइट डोमेन नेम से ही देखा जा सकता है इसीलिए लिये किसी भी वेबसाइट बनाने के लिये एक अच्छा ओर आकर्षित डोमेन नेम होना महत्वपूर्ण है.
डोमेन कहाँ से खरीदें?
अब आप डोमेन के बारे में अच्छे से जान चुके होंगें, अब आपके मन एक सवाल होगा की डोमेन कहाँ से खरीदें? अभी वैसे तो भारत बहुत सारे Domain Provider हैं जो आपको Domain प्रोवाइड कराते हैं. मैं यहाँ कुछ ऐसे कम्पनी के नाम बताऊंगा जो की अभी भारत में बहुत पॉपुलर हैं.
इन सभी कम्पनी आपको कम कीमत में Domain प्रोवाइड करा देते हैं कुछ कम्पनी तो आपको फ्री में भी डोमेन प्रोवाइड करा देते हैं लेकिन इसके बदले आपको उस कम्पनी का Hosting खरीदना परता है. हम आपके लिये कुछ भरोसेमंद कम्पनी चुने हैं जो पैसा वसूल है:-
आप इनमें से किसी एक कम्पनी के साथ जा सकतें हैं, ये सभी कम्पनी भारत के भरोसेमंद और सबसे पॉपुलर में से एक है. आपको मैं बता दूँ की यह वेबसाइट भी Hostinger पर बना है और इसी कम्पनी से डोमेन भी ख़रीदा है.
डोमेन नाम से पैसे कैसे कमाए?
आपके मन में अब यह सवाल तो जरुर ही होगा कि डोमेन नाम से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? मैं आपको बता दूँ सच में डोमेन नेम से पैसा कमाया जाता है चलिए इसे समझाते हैं. डोमेन नाम से से कई तरह से पैसे कमाये जाते हैं जैसे की डोमेन खरीद ओर बेचकर.
जैसे की आपने कोई ब्रांड लेवल डोमेन खरीद लिया ओर बाद जो डोमेन आप खरीदें उस डोमेन की पोपुलिराटी बड जाती है तब आपसे बड़े बड़े कम्पनी आपको उस डोमेन के 100 गुना ज्यादा पैसे देकर आपसे खरीद लेते हैं, यहाँ आप बस 150 रूपए में कोई डोमेन ख़रीदा और बाद उसे ही 15 से 20 हजार में बेच लिया.
FAQs
कौन सा डोमेन नाम अच्छा है?
अपने केटेगरी के नाम पर डोमेन नाम सबसे अच्छा होता है क्योकी यहाँ आप Google में रैंक करने में काफी मदद मिलती हैं. चाहे तो आप कोई ब्रांड लेवल डोमेन भी खरीद सकते हैं वो भी बड़ियाँ होता हैं.
डोमेन क्या कार्य करता है?
डोमेन वेबसाइट में विजिट करने का पता होता है जिसे हम इन्टरनेटद्वरा किसी कंप्यूटर या स्मार्टफोन के वेब ब्राउज़र में यूआरएल या सर्च बॉक्स में टाइप कर उस वेबसाइट तक पहुंच सकते है. इंटरनेट से जुड़े सभी कंप्यूटर की एक पहचान संख्या होती है जिसे IP एड्रेस या इंटरनेट प्रोटोकॉल कहा जाता है. जब कोई इन्टरनेट कुछ सर्च करता है तो उसके सामने बहुत सरे रिजल्ट आते हैं, जब किसी एक पर क्लिक कर किसी वेब पेज पर जात्ते हैं तो उस वेबपेज का नाम ही डोमेन होता है.
निष्कर्ष (अंतिम शब्द)
यहाँ हमने आपको डोमेन क्या है व कहाँ से खरीदें?, के बारे में अच्छे से समझाया की डोमेन एक नाम हैं जिसे इन्टरनेट पर सर्च कर किसी वेब पेज को देखते हैं, उसी वेब पेज का जो नाम होता है उसे ही डोमन कहते हैं. डोमेन कहाँ से खरीदें इसके बारे में भी हमने उपर बता दिया हैं.
जोकि भारत सबसे भरोसेमंद कम्पनी को उस लिस्ट में रखें हैं यदि ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर पैसे कमाने के बारे में सोच रहें हैं तो आप बिलकुल सहीं हैं आप जल्द ही शुरू करे उपर बताये गए किसी एक कम्पनी को चुनें ओर शुरू करें.
मैं आपको बता दूँ DesiHindiMe.In एक प्योर हिंदी भाषा में बनाई गई ब्लॉग वेबसाइट है हम यहाँ अपने विजिटर को किसी भी चीज के बारे में सही और सम्पूर्ण ज्ञान देते हैं, यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें निचे कमेंट्स में जरुर पूछे हम आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे. आप चाहें तो इसे अपने दोस्तों से साथ भी शेयर कर सकते हैं. 🙏 धन्यवाद साईट विजिट करने के लिए🙏
Wow, fantastic blog format! How lengthy have you ever been running a blog for?
you make running a blog glance easy. The overall look
of your site is magnificent, let alone the content material!
You can see similar: sklep online and here najlepszy sklep