गोवा घूमने वाले व्यक्ति इन बातों का रखें ! गोवा में क्या चीज़ें नहीं करनी चाहिए?

चमकती हुई सफ़ेद बिजली

गोवा में लोकल ट्रांसपोर्ट की सुविधा बहुत कम है और टैक्सी या आटो वाले हरवक्त आपको एक ATM मशीन की तरह समझ कर लूटने की कोशिश करेंगे तो आपको गोवा में घूमने के लिये बाइक या स्कूटी किराए पर लेनी ही होगी. 

# पहली बात

गोवा में कभी भी ड्रग्स के चक्कर में ना पड़े क्यूंकि ऐसा करना आपको भारी मुसीबत में डाल सकता है. अब गोवा में शराब और बीयर सस्ती है तो अगर आप पीते हैं तो कोई बुराई नहीं परंतु अपने होटल में बैठ कर पियें और कभी भी वंहा जो डिस्को या बार होते हैं वंहा ना पियें.

# दूसरी बात

गोवा में कभी बीच पर या कहीं सड़क पर कचरा मत फैलाइयेगा क्यूंकि आपको जुर्माना देना पड़ेगा.

# तीसरी बात

गोवा में कभी भी किसी विदेशी को छोटे कपड़ों में देखकर घुरियेगा मत क्यूंकि इससे भी आप मुसीबत में पड़ सकते हैं.

# चौथी बात

गोवा में कुछ न्यूड बीच भी हैं जहां भारतीयों का जाना मना होता है तो वंहा जाकर यदि आपको न्यूड बीच की जानकारी मिल भी जाए तो भी जानें से बचियेगा. वंहा बहुत से लोग आपको वंहा ले जानें का प्रस्ताव देंगे परंतु फिर भी मत जाइयेगा.

# पाचंवी बात

गोवा में होटल की बुकिंग हमेशा पहले से ही करवा के जाना चाहिये अन्यथा 30 का होटल 300 में लेना पड़ेगा.

# छठवाँ बात

गोवा में क्रूज की यात्रा यदि करनी हो तो भी पहले से ऑनलाइन बुकिंग करवा के जाइयेगा क्यूंकि एन वक्त पर आपको या तो उसकी बुकिंग नहीं मिलेगी या फिर आपको बहुत अधिक कीमत देनी पड़ेगी.

# सातवाँ बात

गोवा में घूमते वक्त जेब में ज्यादा पैसे नहीं रखने चाहिये और उतना ही पैसा रखें अपने पास जितना जरूरी हो.

# आठवीं बात

गोवा में होटल के कमरे में अच्छे से चेक कर लें की कहीं कोई स्पाई कैमरा तो नहीं लगा है खासतौर से तब जब आप कपल हों. ये कैसे चेक करते हैं आप यू ट्यूब पर देख सकते हैं. (वैसे इस बात का ध्यान आजकल हर जगह होटल में रखना चाहिये.

# नंवीं बात

गोवा में कभी भी बिना प्लान के ना जाएं. जब भी जाएं बजट और प्लान बना कर जाएं अन्यथा सब कुछ लुटवाकर ही आयेंगे. वंहा के लोकल लोगों से भी कभी ना उलझें और अपने काम से काम रखें.

# दसवाँ बात

# अंतिम बात

इन सब बातों का ध्यान रखेंगे तो गोवा आपके लिये स्वर्ग है अन्यथा बहुत से लोग ऐसे हैं जो दुबारा गोवा नहीं जाते फिर.